लोहरदगा जिले के पेशरार प्रखंड क्षेत्र के मुंगो, रांकुली, पुंदाग आदि गांवों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से बारिश के बाद टूट जाता है। इसकी वजह पुंदाग नदी पर अधूरा पड़ा पुल निर्माण है। जब बारिश होती है, तो नदी में पानी का तेज बहाव गांव के लोगों को प्रखंड मुख्यालय जाने से रोकता है।इन जन समस्या को लेकर रिपोर्टर द्वारा बुधवार 11 A.M बजे प्रखंड विकास पदाधिकारी से.