धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में नवरात्रि की धूम है और मां अन्नपूर्णा मंदिर में दर्शन करने श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। अन्नपूर्णा मंदिर में 45 बरसों से अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित है, जिसके दर्शन के लिए आस्था के साथ लोग पहुंच रहे हैं। मंदिर में छग के अलावा दूसरे राज्यों से भी भक्तों ने यहां दीप प्रज्ज्वलित कराए हैं।