बडकुही के वार्ड क्रमांक दस में स्टेज के समीप खंभे पर शार्ट सर्किट से आग लग गई। नागरिकांे ने रेत डालकर आग पर काबू पाया। रविवार को एक बडा हादसा टल गया। वार्डवासी गोपाल राव सभारे ने रविवार को चार बजे बताया कि केबल गिरने से करंट फैल सकता था। एक बडा हादसा टल गया।बडकुही के वार्ड दस में स्टेज के समीप पोल लगा है। डब्ल्युसीएल, एमपीईबी की लाईट इस क्षेत्र में है।