भंवरगढ़ लिंक रोड पर तालाब के बेस्ट वेयर में पानी का अधिक बहाव होने के कारण एक कार नेशनल हाईवे 27 से तकरीबन डेढ़ सौ फीट दूरी पर बने एनि कट तक पहुंच गई ग्रामीणों और पुलिस ने केलवाड़ा निवासी चालक को सहकुशल बार निकाल लिया जिससे बड़ी घटना होने से टल गई। जानकारी के अनुसार कार चालक बरसाती नाले को पार कर रहा था तभी तेज बहाव में कार बह गई।