गर्मियों में लोगों का गला तर करने से पहले ही जिला पंचायत की ओर से लगाए गए वाटर कूलर के हलक सूख गए। चार वाटर कूलर विभिन्न क्षेत्रों में लगाए गए। लेकिन उनमें पानी और बिजली के कनेक्शन नहीं लगे। इस दौरान ग्रामीणों ने गुरुवार को 2:30 बजे कहा कि समस्या का समाधान मात्र 24 घंटे में सही हुआ सेठ वाला मंदिर पर बंद पड़ा वाटर कूलर,ग्रामीणों में दिखी खुशी।