बेरमो विधानसभा क्षेत्र के झिरकी के विस्थापित महिला समिति ने मंगलवार को गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी से कथारा वाशरी में विस्थापितों को मजदूरी को लेकर शिकायत की है।समय लगभग साढ़े तीन बजे सांसद सीपी चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि संसदीय क्षेत्र, गिरिडीह के बेरमो विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कथारा बस्ती के दाहिया बांध स्थित झिरकी के विस्थापित महिला समिति, कथारा।