लहार तहसीलदार आज मंगलवार के रोज शाम 5 बजे खाद गोदाम का एसडीएम विजय यादव के निर्देश पर निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्होंने शासन द्वारा खाद की भेजी गई रैक को विधिवत चेक किया और वहीं से मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दो दिन में लहार के 500 किसानों को खाद का वितरण किया गया है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लहार सहित पूरे जिले में खाद पर्याप्त मात्रा मे है