गया समाहरणालय में डीएम शशांक शुभंकर के द्वारा मंगलवार की दोपहर 3 बजे राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना के तहत 6 पीड़ित आश्रितों को 2–2 लाख रुपए का अनुदान दिया गया है।आमस के मजदूर संतोष कुमार की मौत सूरत में,टिकारी निवासी स्व.छोटन कुमार का यूपी में विद्युत करंट की चपेट में आने सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों से कुल 6 पीड़ित आश्रितों को अनुदान दिया गया।