नगर विधायक अजीत शर्मा ने वार्ड संख्या 27 के मायागंज मुस्लिम टोला में सड़क और नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया यह निर्माण कार्य मोहम्मद सरवर के घर से नईम के घर तक होगा योजना पर कुल 674700 की लागत निर्धारण की गई है शिलान्यास के मौके पर स्थानीय लोगों ने विधायक का स्वागत किया विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के विकास कार्य निरंतर