पुलिस ने मां की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया है। नगर की शारदा चुंगी निवासी सोमवती पत्नी धर्मपाल ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि मेरा 16 वर्षीय पुत्र पूरन उर्फ अमन बच्चों की लड़ाई में डाटने पर 27 मई को बिना बताए घर से कहीं चला गया है। काफी ढूंढ खोज करने के बाद अभी तक उसका कोई पता नहीं चल सका है।