उडियारी में कलश यात्रा के साथ नवरात्रि का शुभारंभ। नवरात्रि के पहले दिन क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में जहां पूजा अर्चना के लिय भारी भीड़ लगी रही ।सोमवार को बेरीनाग तहसील मुख्यालय से 10किलोमीटर दूरी उडियारी गांव में स्थित नौलिंग बंजैण मंदिर में नवरात्रि की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ से शुरू हो गई है।