सतना के कोलगवां थाना अंतर्गत सिद्धार्थ नगर के बढैया में गुरूवार को करीब 3 बजें मोबाइल छीनने के विवाद में चलीं गोली,घायल सत्यम शुक्ला की रीवा में उपचार के दौरान मौत हो गई हैं, घाटन में CSP द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक फरियादी सूर्य प्रताप FCI गोदाम के पास चाय की दुकान पर चाय पी रहा था, तभी वेद मिश्रा समेत पांच आरोपी वहां पहुंचे,