मऊगंज थाना क्षेत्र के पकरा गांव में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई।पुलिस पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। यह दर्दनाक हादसा 23-24 अगस्त की दरमियानी रात में घटित हुआ है।किर्तियां गांव निवासी देवेंद्र पांडेय का ट्रैक्टर मरम्मत कराने गाव का ही चालक रामकरण उर्फ गुड्डू साकेत पन्नी पथरिहा लेकर आया था।रात में वापस घर लौटते समय पकरा गाव मे पलट गया।