मोहर्रम की 10 तारीख को सतवास में इमाम हुसैन की याद में विशाल मातमी जुलूस निकाला गया। रविवार रात 8:00 जानकारी के मुताबिक दोपहर 2 बजे हाथीखाना चौराहे से शुरू हुए इस जुलूस में करीब 15 ताजिए शामिल रहे। या अली–या हुसैन के नारों के बीच हजारों जाय रीन शामिल हुए। बारिश की आशंका के चलते ताजियों और हाथी पर पन्नी चढ़ाई गई, लेकिन मौसम साफ रहा। बाजार चौक