बडौत कोतवाली क्षेत्र के वाजिदपुर गांव में बुधवार को हुए धीरज हत्या कांड को एंजाम देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार हो गए है । धीरज के दोस्त सोएब ने ही धीरज की रैकी की थी, कोर्ड वर्ड में जी1 एस 1 का इशारा किया और स्कूल के पास पहुंचकर सबसे पहले गोली मारने वाले भी सोएब ही था। धीरज हत्याकांड के अन्य आरोपियों निखिल ओर देवा के लिये सोएब मुखबरी कर रहा था।