दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने दातागंज वासियों को एक और बड़ी सौगात देने की मांग सदन में उठाई है।जिसका एक वीडियो मंगलवार दोपहर 3 बजे से सामने आया है।उन्होंने सदन में कहा कि बदायूं से वाया दातागंज पुवायां तक स्टेट हाइवे घोषित किया गया है। जिस रोड पर बड़े वाहन भी निकलते है। दातागंज नगर के बाहर बायपास बना कर नगर व क्षेत्र वासियों को राहत दी जाए।