राजस्व अभियान के तहत रविवार को थावे अंचल के विदेशी टोला और लछवार पंचायत भवनों पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिवरों में रैयतों को उनकी जमीन से संबंधित अद्यतन जानकारी प्रदान की गई तथा जमाबंदी प्रिंट का वितरण कर त्रुटियों के निराकरण के लिए आवेदन स्वीकार किए गए।