कटरा बाजार के गुलहरिया सेल्हरी मंडप गांव में मंगलवार रात 50 वर्षीय महिला पर आवारा कुत्ते ने जानलेवा हमला कर दिया। घर के पास मौजूद महिला के चेहरे पर कुत्ते ने गंभीर काट लिया, जिससे वह बेहोश हो गईं। परिवारजन उन्हें CHC ले गए, जहां से डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख गोंडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बुधवार 3 बजे पीड़िता के बेटे ने बताया कि अब मां की हालत मे सुधार है।