मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे के आसपास ग्राम पंचायत विविल के नेत्र और डरों तोक के बीच में एकाएक भूस्लखन हो गया। इस दौरान बैल खरीदने के लिए मार्ग से पैदल गुजर रहे पिथौरागढ़ जिले के रावतगढ़ निवासी 18 वर्षीय लक्ष्मण चंद पुत्र प्रकाश चंद और 27 वर्षीय हरीश चंद पुत्र नारायण चंद पहाड़ी से आए मलबे की चपेट में आ गए। मलबे से दबने से लक्ष्मण गंभीर रूप से घायल हो गय।