धनबाद के चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में गुरुवार की सुबह 9 बजे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया। भारत सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया गया इसके तहत सुबह 8 बजे से लोगों ने एक घंटे तक श्रमदान किया। इस अभियान के लिए चिरकुंडा नगर परिषद की ओर से भी व्यापक तैयारी की गयी थी।