रोहट कलापिपला की ढाणी निवासी कारण ने गांव की युक्ति सुमन के साथ प्रेम विवाह किया था दोनों ही अलग-अलग समाज के हैं इसके बाद वापस गांव में आने जाने करने के लिए कुछ लोगों ने कारण को गांव में बुलाया था गांव में बुलाने से पहले से कुछ लोग उससे बेहरमी से मारपीट कर दी। इसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जो पाली के अस्पताल में भर्ती करने के बादजोधपुर भेजा गया।