हथबंद के बाजार चौक के पास स्थापित अष्ट विनायक गणेशोत्सव समिति द्वारा शुक्रवार देर शाम हवन पूजन किया गया, साथ ही भंडारे का आयोजन भी किया गया, भगवान गणपति जी को खिचड़ी का भोग लगाकर भंडारा किया गया। वही हथबंद के कई गणेश उत्सव समितियों द्वारा आज शनिवार को भी हवन पूजन किया जाएगा।