बारिश के चलते सिराथू क्षेत्र के कई गांव में जल भराव समेत अन्य समस्याएं हो गई है।जिसके बारे में ग्रामीणों ने अपने जिला पंचायत सदस्यों को सूचना दी थी।रविवार को इसी क्रम में जिला पंचायत की अवर अभियंता सना शेख और जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी सिराथू के चकिया मालक पिंजरी डिढ़वा बारह तफारिक व पितांबरपुर गांव जांच करने पहुंचे हैं,लोगों को आश्वासन दिया है।