बमोरी थाने के पराठ गांव में घर के सामने से गाली गलौज करते हुए जा रहे आरोपी से फरियादी ने गाली देने को मना किया तो आरोपी ने लाठी डंडे से मारपीट की हैl घटना बीते रोज रात 9: बजे की बताई गई हैl 25 सितंबर 2025 शाम 5: बजे मिली जानकारी के अनुसार जिसमें फरियादी डालचंद की शिकायत पर से आरोपी विवेक पर मारपीट की धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लियाहै l