अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव के एक घर में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब 4 फीट का मगरमच्छ घर में घुस गया। बाद में, स्थानीय युवाओं की मदद से मगरमच्छ को पकड़ा गया और उसे क्रोकोडायल पार्क में छोड़ा गया। यहां आए दिन की बात है, जब मगरमच्छ गली और खेत में घूमते मिल जाता है। दरअसल, कुलदीप सिंह का घर क्रोकोडायल पार्क के पास है। उसके घर में 4 फीट का मगरमच्छ घुस गया।