केशवानी समाज के द्वारा कर्वी शहर में आज गुरुवार की सुबह 11 बजे बस स्टैंड स्थित केसरवानी धर्मशाला से बंजारी माता की शोभा यात्रा निकाली है।जो धनुष चौराहा,पटेल तिराहा स्टेशन रोड होते हुए काली देवी मंदिर इसका समापन किया गया है। यह आयोजन हर वर्ष लगातार 72 वर्षों से किया जा रहा है। शोभायात्रा में हजारों की संख्या केशरवानी समाज लोग सम्मिलित हुए।