कुक्षी शहर में अनंत चतुर्दशी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया यहां परंपरा अनुसार आकर्षक सुंदर झांकियां का कारवां रात भर देखने को मिला। शनिवार रात्रि को कृषि उपज मंडी प्रांगण से प्रारंभ हुआ झांकियां का कारवां शहर के सिनेमा चौपाटी,बडपुरा, कचहरी चौक,सोनी मोहल्ला,मगलवारिय,बस स्टैंड और शहर के प्रमुख मार्गों से होकर विसर्जन स्थल के लिए रवाना हुआ।