उदयपुर हाइवे पर रतनपुरा-मेघरास चौराहे पर शुक्रवार को दोपहर करीब 1 बजे अचानक सामने आई गाय को बचाने के प्रयास में बेकाबु हुये ट्रक से अर्टिगा कार टकरा गई। कार में चार महिलाओं सहित सात लोग सवार थे, जो बाल-बाल बच गये। वहीं हादसे से गुस्साये कार सवार लोगों ने ट्रक चालक की पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया। चालक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।