सिखेड़ा थाना क्षेत्र के जौली रोड स्थित कृष्णांचल पेपर मिल में शनिवार रात बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार बॉयलर की पाइपलाइन की पैकिंग फट गई।हादसे में गर्म पानी निकलने से चार मजदूर बुरी तरह झुलस गए। इनमें रहकड़ा निवासी सचिन, कादीखेड़ा निवासी शेषराज, भगवानपुरी (सिखरेड़ा)निवासी चन्द्रभान और एक अन्य सचिन शामिल हैं। घायलों को तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया गया।