जालौन तहसील क्षेत्र के सुढ़ार शालावाद गांव के पास शराब की दुकान में एक व्यक्ति ने देरी रात्रि में की तोड़ फोड़ और सीसीटीवी कैमरे तोड़े है,व्यक्ति ने की घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो दिन मंगलवार समय 11 बजे आया है, सुबह मालिक ने देखा वह दंग रह गया,दुकान के बाहर छप्पर में आग लगा दी है, पुलिस को सूचना दी पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।