नीमच रतनगढ़ से करीब 9 किमी दूर सांडा माताजी के पास गुरुवार शाम 6 बजे करीब बड़ा हादसा टल गया, जब स्वास्थ्य विभाग रतनगढ़ के बीएमओ डॉ. राजेश मीणा, डॉ. मोहन मुजाल्दे और ड्राइवर बोलेरो गाड़ी से गुंजाली नदी पार कर रहे थे। तेज बहाव में गाड़ी फंस गई लेकिन गनीमत रही कि बोलेरो एक खजूर के पेड़ से टकरा गई, जिससे वह बहने से बच गई। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को सुरक्षि