हरियाणा के गुरुग्राम पुलिस ने रविवार को लटेरी में छापेमारी कर साइबर ठगी के मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया। पुलिस ने सुबह 10 बजे इन युवकों को उठाया और लटेरी थाने में पूछताछ की, जो शाम 5 बजे तक जारी रही। आरोप है कि इन युवकों के खातों में साइबर ठगी के पैसों का लेनदेन हुआ है। हालांकि, अभी तक इस मामले में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।