गुना में उमरी इलाके के गाखर खेड़ा गांव में महिला रीना बाई पत्नी भगवान सिंह पटेलिया की स्वास्थ्य सेवाओं में कमी और बारिश के कारण मौत हो गई। 22 अगस्त को जिला अस्पताल में परिजनों ने कहा, मंगलवार रात एंबुलेंस के इंतजार में गांव में डिलीवरी हुई कुछ देर में बच्ची की मौत हो गई। रीना की तबीयत बिगड़ी बारिश के कारण अस्पताल नही ला पाए, बीते रोज मौत हो गई।