गुरूवार शाम 6बजे खाई रोड झूलनपीर क्षेत्र में स्थित मीट की दुकानो पर तीन अलग-अलग विभागों की संयुक्त टीम द्वारा जांच पड़ताल और कार्रवाई की गई। इस जांच टीम में खाद एवं औषधि विभाग की खाद्य सुरक्षा अधिकारी एडमिन एलिजाबेथ पन्ना के अलावा पशु चिकित्सा विभाग डा आरपी बघेल और नगर पालिका के कर्मचारी विजय बागमरे भी सम्मिलित रहे। यहां मौजूद दुकानों पर जांच की गई।