हनुमानगढ़ टाउन के प्रेमनगर में स्थित शिव मंदिर में रात्रि के समय अज्ञात चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। चोरी की वारदात मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस संबंध में मंदिर के पुजारी की रिपोर्ट के आधार पर हनुमानगढ़ टाउन थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश में जुटी है।