महागामा के शिव मंदिरों में धूमधाम से संपन्न हुआ अनंत पूजा का भव्य आयोजन,गोड्डा जिले के महागामा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न शिव मंदिरों के प्रांगण में शनिवार को अनंत पूजा का भव्य आयोजन बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर महागामा क्षेत्र की सभी पर्वतीय समुदायों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।श्रद्धा और भक्ति का माहौल था।