चित्रकूट जनपद के राजापुर के सिकरीअमान गांव में एक जलती हुई कार के अंदर व्यक्ति का जला हुआ शव मिला है। ग्रामीणों ने आज सोमवार की सुबह 4:50 में पुलिस को जलती हुई कार के अंदर व्यक्ति के शव मिलने की सूचना दी थी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक की टीम द्वारा जांच हड़ताल की जा रही है। कार मध्य प्रदेश की है ,जिसका नंबर MP/19 /CD/3053 है।