28 सितंबर को नहाने के दौरान बुधनी घाट नर्मदा नदी में डूबे दीवानगंज जिला रायसेन के दो युवकों में से एक युवक नीलेश साहू का सब रेस्क्यू टीम ने आंवली घाट नर्मदा नदी से बरामद कर लिया है। वहीं दूसरे युवक की तलाश जारी है। 28 सितंबर को तीनों युवक मां विजयसन दर्शन करने के लिए सलकनपुर जा रहे थे नर्मदा नदी में स्नान के दौरान डूब गए थे।