जालौन तहसील क्षेत्र के जालौन सरकारी अस्पताल में आज दिन गुरुवार समय लगभग 5 बजे सीएमओ डॉ एनडी शर्मा ने निरीक्षण किया है,निरीक्षण करते हुए उन्होंने मरीजों से वार्तालाप की है,वार्तालाप करते हुए दावा जांच और अन्य रजिस्टर खंगाले है। रजिस्टर खंगालने के बाद दिशा निर्देश दिए है,बतादे की शिकायत पर सीएमओ डॉ एनडी शर्मा ने निरीक्षण किया है,निरीक्षण कर निर्देश दिए है।