कोठी के टोबका क्षेत्र में वीरवार दोपहर करीब 3 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार एक स्कूल की बच्ची सड़क दुर्घटना की चपेट में आते-आते बच गई। इस दौरान बाइक सवार नियंत्रण खो बैठा और सड़क पर गिर पड़ा, जिससे उसे चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल बाइक सवार को उठाकर उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया।