39 वीं बार इंदौर से चारभुजानाथ पैदल यात्रा संघ द्वारा आयोजित पैदल यात्रा का मंगलवार सुबह आठ बजे पिपलियामंडी में पुराना गाड़ी अड्डा स्थित झूलेलाल मंदिर पर लहसुन व्यापारी रूपचंद होतवानी द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। पदयात्री रात्रि विश्राम के बाद पिपलिया से रवाना हुए।पदयात्रियों ने बताया कि हर वर्ष पैदल यात्रा निकाली जाती है।