दो दिन पूर्व सिलाव थाना क्षेत्र के करियन्ना गांव में गोतिया के बीच हुए विवाद में मारपीट में जख्मी हुए एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मंगलवार की रात करीब 8 बजे मौत हो गई। मृतक करियन्ना गांव निवासी स्वर्गीय गनौरी मांझी के 50 वर्षय पुत्र मदन मांझी है। मृतक के परिवार ने बताया की छोटे भाई की पत्नी से विवाद हुआ था उसी विवाद में ईंट से चोट लगा जिसके बाद इलाज के लिए अस