गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के जटुआ टप्पा सीएचसी में अव्यवस्थाओं का बोलबाला, कर्मचारी व ग्रामीण परेशान।7:9:2025 को5बजे जटुआ टप्पा सीएचसी में बिल्डिंग पूरी तरीके से जर्जर हो गई है।जर्जर बिल्डिंग में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे है,वही ग्रामीणों को मजबूरन जर्जर बिल्डिंग में भर्ती होकर उपचार करवाना पड़ता है।