कुर्था थाना पुलिस और ALTF टीम ने संयुक्त छापेमारी कर अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। टीम ने मुसाड़ी मुशहरी, पुरवारी बाग और माने पाकड़ मुशहरी में छापेमारी कर कुल 1200 लीटर जावा महुआ को मौके पर नष्ट कर दिया। वहीं, माने पाकड़ मुशहरी के एक घर से 6 लीटर महुआ शराब भी बरामद की गई। बरामद शराब को विधिवत कुर्था थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।