पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र के कई गांव में डायरिया जेसी ग्रसित विमारी बडी जोर सोर से चल रहा उसी संदर्भ में उकमां पंचायत के शहरपुरा गांव में भी दो दिन से डायरिया से ग्रसित हुए हैं जिसमें एक मरीज गाँव के झोला छाप डॉक्टर के इलाज की लापरवाही के कारण सीरियस पोजीशन में धनबाद SNMMCH में इलाज के दौरान मौत हो गया दूसरी मरीज मृतक लक्ष्मण मुर्मू की पुत्री है।