खरगोन जिले के महेश्वर उपजेल के सहायक जेलर रहे बुद्धि विलास आरख सहित तीन जेलकर्मी दो माह से फरार है। 9 एमएम पिस्टल और 25 जिंदा राउंड गायब होने के मामले को लेकर सहायक जेलर सहित जेल के एक हेड कांस्टेबिल और दो प्रहरियों पर महेश्वर थाने पर दर्ज एफआईआर के बाद आरोपी दो माह से फरार चल रहे है। एक हेड कांस्टेबिल को इन्दौर हायकोर्ट से जमानत मिल गई है।