पूर्व WFI चीफ बृजभूषणशरणसिंह का राहुल गांधी और डोनाल्ड ट्रंप को लेकर एक बयान शनिवार दोपहर 1से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,बृजभूषणशरण सिंह का रहे हैं कि दुनिया में दो आदमी है जिन्हें कोई समझ नहीं सकता एक डोनाल्ड ट्रंप और दूसरा राहुल गांधी, यह कब क्या हरकत कर जाए कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता ट्रंप की निंदा उनके देश में हो रही है, जनता और सांसद कर रही है।