लखीमपुर खीरी जिले के थाना शारदानगर क्षेत्र के ग्राम जटपुरवा निवासी ब्रजकिशोर अवस्थी ने मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की मांग की। पीड़ित का आरोप है कि वह गांव में अपना मकान बनवा रहा है, लेकिन गांव के दबंग अजय, नरेश, सुंदारा, मालती पीड़ित को मकान बनाने नहीं दे रहे हैं। विरोध करने पर दबंगों ने पीड़ित की जमकर की पिटाई।