सोमवार को रात नौ बजे मिली जानकारी के अनुसार 21 अगस्त को बच्चे की मां ने उसके लापता होने की रिपोर्ट थाना भोट में दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने तकनीकी संसाधनों और जांच के आधार पर बच्चे को सूरत में ढूंढ निकाला। सोमवार को उसे वापस लाकर रामपुर में संबंधित न्यायालय और बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया।