बिहार में सुशासन और प्रशासनिक सुधार की दिशा में लागू बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 लगातार आम लोगों को राहत पहुंचा रहा है। समयबद्ध शिकायत निवारण की गारंटी देने वाले इस अधिनियम के तहत सुपौल जिले के किशनपुर प्रखंड के मलाढ़ गांव निवासी विरेन्द्र यादव को न्याय मिला। यह कार्यक्रम शनिवार दिन के 5:00 बजे किया गया!